वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी है। श्री हरमंदिर साहिब में श्री अकाल तख्त पर खालिस्तान के नारों के बीच ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी मनाई गई। इस बार खालिस्तान के नारे लगे, पोस्टर भी दिखाए गए हालांकि तलवारें नहीं लहराई गईं।
कौम के नाम दिया यह संदेश
कौम के नाम संदेश में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिखों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त की अगुवाई में सारी सिख कौम को एकजुट होना होगा तभी सिख शक्तिशाली और मजबूत होंगे।
मान ने यह कहीं अहम बात
वहीं अकाली दल अमृतसर के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि एसजीपीसी के लिए सारा सिख पंथ तैयारी करें और गलत काम करने वालों को एसजीपीसी के नेतृत्व से बाहर करें। सरबत खालसा के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने कहा कि सिख विरोधियों की पहचान करनी होगी। सरकारों के साथ मिलकर सिखों को कमजोर करने वालों के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा।