सिद्धू मूसेवाला….इस गीत ने मचाया धमाल…इतने कम समय में लाखों लोगों ने देखा, इसमें है यह खास बात

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।  

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला व रैपर डिवाइन का नया गाना चोरनी शुक्रवार को रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होने के पौने घंटे में 85 हजार लोगों ने देखा। हालांकि तीन घंटे में 11 लाख 16 हजार 380 लोगों ने इसे देखा जबकि 4 लाख 76 हजार लाख लोगों ने इसे लाइक किया। नए गाने को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। हालांकि यह गाना सिद्धू के यूट्यूब चैनल पर नहीं बल्कि डिवाइन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने का वीडियो शनिवार को रिलीज होगा।


याद रहे कि उसके पहले सिद्धू के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। इससे पहले उनका ‘मेरा नाम’ गाना रिलीज हुआ था। जबकि पहला गाना ‘वार’ और दूसरा गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज हुआ था लेकिन विवादों के चलते सरकार ने एसवाईएल गाने पर रोक लगा दी थी। हालांकि सिद्धू के पिता पहले साफ कर चुके है कि उनके बेटे के कई गाने अभी तक उनके पास है। ऐसे में कुछ अंतराल के बाद इन्हें रिलीज करते रहेंगे। साथ ही उनके फैंस में जिंदा रखेंगे।

67% LikesVS
33% Dislikes