PUNJAB-तबाही का अंदेशा……यह जारी किया मौसम विभाग ने अलर्ट, इतने समय तक हो सकता है यह बड़ा कुछ, जाने, खास रिपोर्ट में

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़। 

लगातार उत्तर-भारत में झमाझम बारिश हो रही हैं। खासकर, पूरे पंजाब शनिवार सुबह से लगातार बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले 3 घंटों में पंजाब में बारिश, तेज-हवा से भारी तबाही की आशंका भी जताई। उधर, प्रशासन ने इन परिस्थितियों से निपटने के लिए हर तरीके से मुस्तैद हो चुका हैं। 

बता दें कि कुछ दिन से पंजाब में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही हैं। कई हिस्सों में इलाके डूब गए हैं। फसलों को नुकसान भी पहुंचा हैं। बताया जा रहा है कि इस बार सावन मास भी 10 वर्ष उपरांत 2 माह का आया। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार बारिश खूब हो सकती हैं। फिलहाल, नुकसान के बारे अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सका। 

इधर, मौसम विभाग ने शनिवार को तेज बारिश-हवा की चेतावनी जारी कर किसानों की सांस को रोक दिया। यह समय पंजाब के किसानों का बासमती की फसल लगाने का होता है, लेकिन, लगातार बारिश से उनकी चिंता भी बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन-सरकार इस प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए क्या कुछ कर पाती हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes