SAD NEWS–ऐसे हुई किसान की मृत्यु…..घटना को सुन हर कोई हैरान…..नहीं थम रहे किसी के आंसू….घटना से प्रशासन है अनजान

वरिष्ठ पत्रकार.कपूरथला। 

बाढ़ के पानी को देखकर एक किसान की मृत्यु हो गई। मामला, जिला कपूरथला के अधीन मंड क्षेत्र की बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि किसान की मृत्यु हृदयाघात की वजह से हुई। अंतिम संस्कार की बात आई तो श्मशान घाट भी जलमग्न था, तो ऐसे में घर को डूबने से बचाने के लिए पहले से ही खेत से लाकर रखी मिट्टी में ही किसान का अंतिम संस्कार करना पड़ा। यह हृदय विदारक घटना है सुल्तानपुर लोधी के मंड एरिया के गांव बाऊपुर कदीम की, जहां पर 54 वर्षीय किसान टहल सिंह की शुक्रवार को हार्टअटैक से मौत हो गई।


मृतक टहल सिंह के भांजे कुलदीप सिंह ने दुखी मन से बताया कि उनके मामा टहल सिंह की कोई संतान नहीं है और वह उनके पास ही रहते थे। कुछ दिन पहले गांव के बाढ़ के पानी में घिरने से उनकी तबियत बिगड़ गई और वह उन्हें इलाज के लिए ले जाने के लिए कह रहा था।


अब पूरे गांव समेत उनका घर भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ था। शुक्रवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसने कई जगह बोट की व्यवस्था करने के लिए फोन किए, लेकिन बोट नहीं मिली। काफी देर बाद जब एक किश्ती वाले का फोन आया कि वह आ रहा है, लेकिन जब तक वह पहुंचता उससे पहले ही उनके मामा की मौत हो गई थी।

100% LikesVS
0% Dislikes