एसएनई नेटवर्क.जम्मू।
कुलगाम में 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यारीपोरा में ग्रेनेड फेंक कर दहशत फैलाई थी। इस हमले में कई नागरिक घायल हो गए थे। गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगियों से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि 24 मई 2022 को यारीपोरा के मेन चौक पर एक पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका गया था। हालांकि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और पास की भीड़ में जाकर फट गया, जिससे 13 लोग घायल हो गए। मामले को लेकर यारीपोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
यह हुई पहचान
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान कुलगाम पुलिस ने सेना (1आरआर) के साथ मिलकर हमले में शामिल 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान नासिर नबी डार, मोहम्मद अब्बास डार-दोनों निवासी गुंडचहल फ्रिसेल,आकिब माजिद गनई निवासी बदरू, यारीपोरा और जावेद अली भट निवासी कोकरगुंड यारीपोरा के रूप में हुई है।
यह हुआ बरामद
इनके पास से एक पिस्तौल, 2 पिस्टल मैगजीन, 14 पिस्तौल राउंड, एक हथगोला, आपत्तिजनक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मामले में जांच जारी है।