हत्या की सुलझी गुत्थी……महिला के सगे भाई और मौसा ने दिया था अंजाम,गुनहगारों ने अपना जुर्म कबूला

एसएनई नेटवर्क.संगरुर। 

एक महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या को अंजाम महिला के सगे भाई और मौसा ने दिया था। उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। मामला ऑनर किलिंग का है। कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गुनाहगारों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। 


एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि मृतका मनदीप कौर की सुखदीप सिंह निवासी महलां चौक के साथ शादी हुई थी। इसके बाद मनदीप कौर के संदीप सिंह उर्फ जुगाड़ी निवासी महलां चौक से दोस्ती हो गई। इसका पता चलने पर मनदीप और उसके पति के रिश्तों में दरार आ गई।


मनदीप कौर अपने प्रेमी संदीप सिंह के साथ किराये पर रहने लगी। अचानक 29 जुलाई को संदीप सिंह उर्फ जुगाड़ी फोन बंद करके कहीं चला गया। इससे मनदीप कौर घबरा गई पड़ोसी राज कुमार के साथ उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद मनदीप कौर ने अपने मौसा चरणजीत सिंह निवासी बंगावाली से बात की। इसके बाद वह खडियाल से मस्तुआना साहिब पहुंच गई। मौसा चरणजीत सिंह और मनदीप कौर के भाई बलकार सिंह ने पहले ही हत्या की साजिश रच ली थी।


योजना के तहत चरणजीत सिंह मनदीप कौर को मोटरसाइकिल से मस्तुआना से गांव हरेड़ी के पास नाले की पटरी पर ले गया। कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल रोक दी। आगे बलकार सिंह खड़ा था। उसने मनदीप कौर को घसीटा और गला घोंट दिया। वहीं मौसा चरणजीत सिंह ने उसकी टांगों को दबाकर रखा। इससे पहले मनदीप कौर के मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया। हत्या के बाद शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने चरणजीत सिंह निवासी बंगावाली और बलकार सिंह निवासी धर्मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। 

100% LikesVS
0% Dislikes