दर्दनाक सड़क हादसा……..ट्रक की नीचे आने से एसपी के गनमैन की दुखदायक तरीके से मौत

वरिष्ठ पत्रकार.जालंधर।

सड़क हादसे में पठानकोट एसपी के गनमैन की दुखदायक तरीके से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखजीत सिंह निवासी रायपुर रइया (मेहतपुर, जालंधर) के रूप में हुई है। सुखजीत छुट्टी पर बाइक पर जा रहा था। उसी दौरान उसके ऊपर सब्जी से भरा ट्रक पलट गया। नीचे दबने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सुखजीत के चाचा के लड़के बख्शीश सिंह ने बताया शाम को जालंधर से वह और सुखजीत अपने-अपने बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक ट्रक लापरवाही से चलते हुए आया। ड्राइवर हाईवे पर कैंटर को इधर-उधर मोड़ रहा था। जैसे ही ट्रक कंग साहबू अड्डे के पास पहुंचा को बेकाबू हो गया सुखजीत की बाइक पर पलट गया।

ट्रक चालक फरार


ट्रक को जैसे ही पलटा तो उसका चालक मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी एएसआई जनक राज ने बताया कि मृतक के चाचा के लड़के बख्शीश सिंह पुत्र तख्त सिंह निवासी छोहले मेहतपुर के बयान पर थाना सदर नकोदर में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेज दिया है।

100% LikesVS
0% Dislikes