तरनतारन ब्रेकिंग………ड्रोन बरामद, फिर से पाक की नापाक कोशिश नाकाम, जांच-पड़ताल जारी

एसएनई नेटवर्क.तरनतारन।  

पाकिस्तानी ड्रोन बरामद हुआ। पंजाब के जिला तरनतारन गांव लखना का घटनाक्रम हैं। ड्रोन सीमांत क्षेत्र के खेत में पड़ा था। कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष प्रवक्ता ने की। 

अधिक जानकारी देते, बीएसएफ के शीर्ष प्रवक्ता ने बताया कि जिला तरनतारन के गांव लखना में एक संदिग्ध मूवमेंट पाई। देर रात्रि घना अंधेरा होने की वजह से सर्च अभियान बीच में छोड़ दिया गया। रविवार की अल-सुबह सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाया। खेत में एक पीले रंग की थैली दिखाई दी। जांच पड़ताल में पता चला कि पाकिस्तानी ड्रोन था। किसी प्रकार की नशे की खेप या फिर हथियार बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई। गहनता से जांच-पड़ताल जारी हैं। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेज रहा हैं, जिसे हमेशा की तरह जांबाज बीएसएफ उनकी कोशिश को नाकाम कर रही हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes