वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक संदीप जाखड़ को निलंबित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। बता दें कि वह पंजाब के भाजपा प्रदेश प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से 16 अगस्त को पत्र जारी किया गया है। जिसमें जाखड़ को लिखा गया है कि पंजाब पीसीसी के अध्यक्ष ने शिकायत दी है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों शामिल हैं। इसमें संदीप संदीप जाखड़ पर 4 आरोप हैं। पहला वह पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं, जिसमें भारत जोड़ो यात्रा भी शामिल है।
दूसरा आरोप है कि जिस घर में आप आम तौर पर रहते हो उसपर भाजपा का झंडा लहरा रहा है। उन पर तीसरा आरोप पार्टी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ बोलते रहने का है। वहीं चौथा आरोप है कि वह खुलेआम अपने चाचा सुनील जाखड़ का बचाव कर रहे हैं।
इसपर सोच-विचार कर डीएसी ने आपको तुरंत प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया है। पत्र की कॉपी कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग व पंजाब विधानसभा के सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को भेजी गई है।