BIG BREAKING——19 पटवारियों ने नौकरी छोड़ी…..यह रही असल वजह, बढ़ सकती मान सरकार की मुश्किलें

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब सरकार और पटवारियों के बीच विवाद बढ़ चुका हैं। इस विवाद में जालंधर और अमृतसर के 19 पटवारियों ने नौकरी छोड़ने की घोषणा कर दी। इससे पहले गुरुवार सुबह जालंधर के डीसी ने 61 पटवारियों को अतिरिक्त चार्ज दे दिया ताकि लोगों को दिक्कत न हो।

भ्रष्ट कहने के विरोध में नौकरी छोड़ी


जिन 19 पटवारियों ने इस्तीफा दिया है, उनको सूबे की सरकार ने खाली पटवार सर्कल चलाने के लिए रिटायरमेंट के बाद ठेके पर रखा था। उन्होंने सरकार के एस्मा एक्ट लागू करने फैसले और मुख्यमंत्री की ओर से पटवारियों-कानूनगो को भ्रष्ट कहने के विरोध में नौकरी छोड़ी है। पंजाब राजस्व पटवार-कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष हरवीर सिंह ने कहा कि जालंधर के 17 पटवार सर्कलों और अमृतसर के 2 पटवार सर्कलों के सेवानिवृत्त पटवारियों ने ठेके पर काम करने से मना कर दिया है और अपने इस्तीफे संबंधित अधिकारियों को भेज दिया है।


पीछे हटने के मूड में नहीं पटवारी, करेंगे प्रदर्शन


संघर्ष पर चल रहे पटवारी भी अब पीछे हटने के मूड में नहीं है। पटवारी यूनियन के नेताओं ने तय किया है कि शुक्रवार को जिला व तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सरकार की पटवारियों के विरोध में जारी आदेश की कॉपियों को जलाया जाएगा। यूनियन के नेताओं का कहना है कि सरकार ने अभी तक उन्हें मीटिंग के लिए नहीं बुलाया है।

100% LikesVS
0% Dislikes