वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी कुख्यात गैंगस्टर सोनू खत्री के 3 शूटरों को दबोचा है। इनमें एक आरोपी को नेपाल सीमा से उस समय दबोचा गया, जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। वहीं 2 साथियों को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) व केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त अभियान दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने की।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनों शूटर काठमांडू से विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट तैयार करने की योजना बना रहे थे। कथित अपराधियों की पहचान जालंधर के न्यू देयोल नगर के सुख-मनजोत सिंह उर्फ सुखमन बराड़, एसबीएस नगर के गांव लोदीपुर के जसकरण सिंह उर्फ जस्सी लोधीपुर और जालंधर के गांव फोलरीवाल के जुगराज सिंह उर्फ जोगा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पॉइंट 32 बोर की 3 विदेशी पिस्टल भी बरामद की है।
ऐसे दबोचा गया आरोपियों को
एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि विदेश में छिपे गैंगस्टर सोनू खत्री के निर्देश पर पंजाब में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन शूटर विदेश भागने की फिराक में हैं। इसके बाद एडीजीपी प्रमोद बान की निगरानी में एजीटीएफ की टीम आरोपियों को दबोचने निकली। केंद्रीय एजेंसियों ने पूरी रणनीति के साथ आरोपी सुखमन बराड़ को भारत-नेपाल सीमा से दबोचा लिया। उस समय वह विदेश जाने की तैयारी में था। दो अन्य आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।