वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क।

कनाडा ने भारत के एक आईपीएस अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। सूत्रों से मालूम हुआ कि उक्त अधिकारी RAW के लिए काम कर रहा था। कुख्यात आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को मौत के घाट उतारने के उक्त अधिकारी पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संगीन आरोप लगाए। उधर, भारत सरकार ने अधिकारी की जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी किसी समय पंजाब के अलग-अलग जिला में एसएसपी रह चुके हैं।
पिछले दिनों भारत देश के कुख्यात आतंकियों की सूची में शामिल हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात हत्यारों द्वारा हत्या कर दी गई थी। उस दौरान विदेश में रहने वाले गर्म ख्याली सिख संगठनों ने आरोप लगाया था कि इस हत्या में भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ हैं। कई जगह विरोध प्रदर्शन भी किया गया। कई देशों में भारतीय दूतावास को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया।
संसद में अधिकारी का नाम सार्वजनिक कर दिया
पता चला है कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने संसद में उक्त अधिकारी का नाम सार्वजनिक कर दिया। विदेश मंत्रालय द्वारा उक्त अधिकारी को तत्काल देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया। इससे भारत के विदेश मंत्रालय ने विरोध भी जताया। सूत्रों से पता चला है कि यह मुद्दा दोनों देशों के बीच आने वाले समय में आपसी रिश्तों में खटास भी पैदा कर सकता हैं। संभावना जताई जा रही है कि इसका सबसे अधिक नुकसान पंजाब को उठाना पड़ सकता हैं। क्योंकि, कनाडा की 2 फीसद आबादी पीछे से पंजाब के साथ जुड़ी हैं।
पंजाब में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्य करने वाले थे अधिकारी
मालूम हुआ है कि पंजाब में वह कई जिलों में एसएसपी के पद पर काम कर चुके हैं। खासकर, पाकिस्तान के साथ सीमांत क्षेत्रों में काफी देर तक काम किया। पंजाब में नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर काम किया। हमेशा ही नेताओं के निशाने पर रहे, क्योंकि, किसी की सिफारिश नहीं सुनते थे। इसलिए, केंद्र के गृह मंत्रालय में अधिकारी के तौर पर चले गए।
लंबे समय से एजेंसी के लिए कर रहे थे काम
बताया जा रहा है कि भारत की खुफिया एजेंसी के लिए वर्ष 2018 से काम कर रहे हैं। फिलहाल, कनाडा में उनकी ड्यूटी थी। कनाडा सरकार ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उनका हाथ होने के संगीन आरोप लगाए हैं। तत्काल देश छोड़ने का निर्देश दे दिया गया।