वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
एक सैनिक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए काम करता हैं। पटियाला स्थित कथित अपराधी सैनिक के घर से 140 पन्नों वाली फाइल की एक कॉपी बरामद हुई । इस बात का भी खुलासा हुआ कि सैनिक विदेश भागने की फिराक में था। फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुए। गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। सैनिक मनप्रीत शर्मा वेस्टर्न कमांड चंडीमंदिर (पंचकूला) हरियाणा में तैनात रहा है।
जांच में सामने आया है कि मनप्रीत शर्मा ने योल आर्मी कैंट के नक्शे, फोटो और अन्य खुफिया जानकारियों वाली 140 पन्नों की फाइल नशा तस्कर अमरीक सिंह को पैसों के लालच में दी थी। आगे नशा तस्कर ने इस फाइल को पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंट शेर खान को दिया था। अमरीक सिंह को देने से पहले फाइल के सभी पन्नों का प्रिंट निकालकर फौजी ने अपने पास रख लिया था। इसी को अब पुलिस ने आरोपी फौजी की निशानदेही पर उसके घर से बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खाते खंगाल
पुलिस नशा तस्कर अमरीक सिंह, उसके साथी अवतार सिंह व फौजी मनप्रीत शर्मा के बैंक खातों को खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है कि उनके बैंक खातों में कब और कितनी ट्रांजेक्शन हुई है। बताया जा रहा है कि भारतीय फौज की खुफिया जानकारी देने के एवज में फौजी को मोटी रकम दी गई है।