वरिष्ठ पत्रकार. श्री मुक्तसर साहिब।
पड़ोसियों ने सरेआम तलवार से काट कर एक युवक की हत्या कर दी। थाना लंबी पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान आकाशदीप सिंह (22) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी रोड़ावाली के रूप में हुई है।
पिता गुरमीत सिंह ने बताया कि आकाशदीप सिंह का हत्यारों के साथ डेढ़ साल पुराना झगड़ा चला आ रहा था। इसमें 307 धारा के तहत दर्ज केस में आकाशदीप सिंह 13 माह की जेल काट कर दो माह पहले ही घर लौटा था। गुरमीत के अनुसार शुक्रवार को वह मजदूरी करके घर आया तो उसे काफी भूख लगी हुई थी। उसने आकाशदीप को गांव में ही दुकान से दही लेने भेज दिया। जब वह दुकान से दही लेकर घर को लौट रहा था तो गांव के ही रहने वाले एक परिवार के लोगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर आकाशदीप को रास्ते में रोक कर तलवार से हमला कर दिया।
सिर पर किए थे वार
हत्यारों ने युवक के सिर पर बहुत बेरहमी से वार किए थे। घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है। आरोपी हत्या कर युवक का शव अपने घर की तरफ खींचते हुए ले जा रहे थे। गांव के लोगों ने उन्हें देख कर शोर मचा दिया और वीडियो बना ली। जिसमें आरोपी एक युवक हाथ में खून से सनी तलवार पकड़े हुए कह रहा है कि उसने ही इसे मारा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।