वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ अमेरिका में शरण के लिए हर तरह के प्रयास कर रहा है। वह कैलिफोर्निया में नागरिकता पाने के लिए हर प्रकार के प्रयास कर रहा है। इस बात की पुष्टि, भारतीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर हुई हैं। बताया जा रहा है कि वह किसी अमेरिकी मूल की लड़की से कभी भी शादी कर सकता है। अगर ऐसा संभव हो जाता है तो उसे भारत लाना या फिर उस पर कार्रवाई करने में मुश्किल हो सकती है।
यहां पर छुपा है बराड़
एजेंसियों को पक्की सूचना मिली है कि कैलिफोर्निया में बराड़ सहित राजस्थान-हरियाणा के 8 साथी भी छुपे हुए हैं। वहीं पर उनका नेटवर्क चलाया जा रहा हैं। भारत के पंजाब में अपने गुर्गों के माध्यम से फिरौती, हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम दिया जा रहा हैं। गोल्डी 15 अगस्त, 2017 को कनाडा पहुंच गया था और बाद में अमेरिका भागने में सफल रहा। तब से, वह कैलिफोर्निया में एक नया ठिकाना स्थापित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
कनाडा बैठकर रची थी मूसेवाला हत्याकांड की साजिश
बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड की साजिश गोल्डी बराड़ ने कनाडा में ही रची थी। कनाडा में बैठे-बैठे ही भारत में शार्प शूटर हायर किए और वारदात को अंजाम दिया। इंटरपोल ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। वह गैंगस्टर लॉरेंस के गैंग का सक्रिय सदस्य है।