वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
हिंसक प्रदर्शन व हमले के आरोप में एक खालिस्तानी को पकड़ा गया। गिरफ्तारी स्कॉटलैंड यार्ड में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने की। जांच-पड़ताल दौरान कथित अपराधी की लंदन में स्थित भारतीय दूतावास के बाहर तिरंगे का अपमान, भारत के खिलाफ जहर उगलने में संलिप्तता पाई गई। पूछताछ करने के उपरांत, उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त अपराधी पिछले दिनों एनआईए की सूची में भी शामिल हैं।
NIA की लिस्ट में भी शामिल है आरोपी
19 मार्च को भारतीय दूतावास पर हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी की। इस दौरान दर्जन के करीब युवाओं व बुजुर्गों की तस्वीरों को वायरल किया गया था। जिनमें एक व्यक्ति ये भी है, जो 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग पर हमले के लिए जिम्मेदार थे। इस दौरान खालिस्तान समर्थक इमारत पर चढ़ गए और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को उतारने का प्रयास किया था। हमले के दौरान भारतीय दूतावास के कर्मचारी भी घायल हो गए थे।