टारगेट किलिंग…… अंजाम देने से पूर्व यहां से पकड़े गए कुख्यात आतंकी……भारी मात्रा में हथियार बरामद

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।

एक आतंकी मॉड्यूल का पुलिस ने पर्दाफाश किया। यह सभी कथित अपराधी टारगेट किलिंग कर सूबे का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे। खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के कुल 4 आतंकी थे। इन्हें हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। सभी केएलएफ के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी हैं। इस बात का पता चला है कि  इनके निशाने पर राज्य के प्रसिद्ध व्यक्ति थे। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया।

कथित अपराधियों की पहचान

आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह उर्फ राजा बैंस निवासी बटाला, बावा सिंह निवासी गांव लुद्धर (अमृतसर), गुरकिरपाल सिंह उर्फ गगन रंधावा और अमानत गिल दोनों निवासी अमृतसर शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने .32 बोर का एक पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं। इस बात की पुष्टि डीजीपी गौरव यादव ने की।

15 लाख रुपये में सौदा

पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंदा और हैप्पी ने राज्य की कुछ प्रमुख हस्तियों की सुनियोजित हत्या की योजना बनाई है। इसी के आधार पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली की टीम ने एक विशेष ऑपरेशन चलाया। विक्रमजीत उर्फ राजा बैंस और बावा सिंह सहित को काबू किया। जांच से पता लगा है कि हैप्पी ने विक्रमजीत के साथ टारगेट किलिंग के लिए 15 लाख रुपये में सौदा किया था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए सितंबर 2023 के आखिरी हफ्ते विक्रमजीत ने रेकी भी की थी।

100% LikesVS
0% Dislikes