वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। इस बार पंजाब के फिरोजपुर में स्थित भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया। बीएसएफ ने गोलियों दाग कर, उसे वापस भेज दिया। फिलहाल, नशे-हथियार की किसी प्रकार से कोई खेप नहीं हासिल हुई। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष प्रवक्ता ने की।
अधिक जानकारी देते सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि गश्त करते वक्त बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते देखा। बीएसएफ जवानों ने ताबड़तोड़ गोलियां दागी लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। सुबह बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। मगर देर रात्रि तक कुछ नहीं मिला।