PUNJAB—आप विधायक की कंपनी पर उठे सवाल……….राज्यपाल ने सीएम से मांगा जवाब

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

मोहाली से आप विधायक कुलवंत सिंह के स्वामित्व वाली रियल एस्टेट कंपनी पर सवाल उठ रहे है। इस बात का एतराज केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किया। मामला, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के ध्यान में आ चुका है। वहीं, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि सिविक अथॉरिटी, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्टेट लेवल एनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी (एसईआईएए) को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को कहा जाए। राज्यपाल ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से कार्रवाई रिपोर्ट भी भेजने को कहा है। राजभवन और पंजाब सरकार के बीच जारी खींचतान के बीच यह मामला और तूल पकड़ सकता है।


ये दोनों प्रोजेक्ट जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) की ओर से बनाए जा रहे हैं, जिसका स्वामित्व मोहाली से सत्तारूढ़ आप विधायक कुलवंत सिंह के पास है। राज्यपाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में जानकारी दी है कि मोहाली के सेक्टर 82-83 में जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड के प्रोजेक्ट सुपर मेगा मिक्स्ड यूज इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल पार्क और सेक्टर-66 ए में गैलेक्सी हाइट्स के निर्माण में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन हुआ है। इस संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उन्हें सूचित किया है।


सुखना वाइल्ड लाइफ व सिटी बर्ड सेंक्चुरी के निकट हैं दोनों प्रोजेक्ट


ये दोनों प्रोजेक्ट सुखना वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी से 13.06 किलोमीटर और सिटी बर्ड सेंक्चुरी की सीमा से 8.40 किलोमीटर की दूरी पर हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से ‘गोवा फाउंडेशन बनाम भारत सरकार व अन्य’ के केस में 4 दिसंबर, 2006 को दिए आदेश में और केंद्रीय मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी (ईसी) आवश्यक है।


विधायक ने दिया स्पष्टीकरण


आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यपाल की ओर से जारी पत्र की मुझे जानकारी नहीं है। अभी इस बारे में ज्यादा पता नहीं है। सारे प्रोजेक्ट नियमों के अनुसार हैं। सरकार की ओर से जो भी दस्तावेज मांगे जाएंगे, वे उपलब्ध करवाएंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes