वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।

हरजिंदर सिंह उर्फ मेला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में छिपे गैंगस्टर अर्श डल्ला ने ली है। गैंगस्टर डल्ला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि बठिंडा में माल रोड एसोसिएशन के प्रधान मेला की हत्या उसने करवाई है। मैं इस हत्या की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। डल्ला ने आगे लिखा कि मेला के साथ उनके मल्टी स्टोरी पार्किंग ठेके को लेकर विवाद चल रहा था और उन्होंने कई बार उसे समझाने की कोशिश की। यह भी कहा था कि मेरे काम में टांग मत अड़ाए लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था।
हत्यारों की सूचना देने पर दो लाख का इनाम
शनिवार की शाम माल रोड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह उर्फ मेला की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद व्यापारियों ने गोनियाना हाईवे पर स्थित हनुमान चौक पर धरना लगाकर रोड जाम किया था। धरने में मूसेवाला के पिता, नवजोत सिद्धू, शिअद नेता मलूका समेत तमाम दलों के नेता पहुंचे थे। इसके बाद दबाव में आई पुलिस ने दोनों बदमाशों की तस्वीरें जारी कर सूचना देने वालों को दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।