पत्रकार शिवानी प्रताड़ना केस….संगीन अपराध करने वाले लोभी ससुरालियों की अग्रिम जमानत खारिज, घर से हुए फरार….पुलिस की निरंतर छापेमारी जारी

राहुल सोनी.अमृतसर। दहेज के लोभी ससुराली (पति, सास) की स्थानीय अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया । मामला, अमृतसर की रहने वाली एक प्रसिद्व  महिला पत्रकार से जुड़ा हैं। फिलहाल, कथित अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए निरंतर छापेमारी कर रही हैं। दोनों तरफ की अधिवक्ताओं की बहस उपरांत, अदालत ने एक संगीन अपराध करार देते हुए अग्रिम जमानत देने से साफ इंकार कर दिया। 

अमृतसर की रहने वाली महिला पत्रकार शिवानी का विवाह वर्ष 2015 को जालंधर के कपूरथला रोड निवासी राघव हांडा के साथ बड़ी धूमधाम से हुआ। पीड़ित परिवार ने दहेज के रुप में महंगी कार, खूब सारे आभूषण दिए। पीड़ित पत्रकार को दहेज के खातिर मारपीट किया जाने लगा। पीड़िता ने अपने मायके परिवार को इस बारे कभी भनक नहीं लगने दी। हद तब हो गई, जब इसी वर्ष (अगस्त, 2023) को उसके साथ अपराधी पति राघव हांडा, सास अंजना हांडा ने बुरी तरह से पीटा तथा घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता किसी तरह से मायके पहुंची। 

पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से लेकर पंजाब पुलिस के निदेशक को लिखित शिकायत भेज इंसाफ की गुहार लगाई। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल आरंभ हुई तो लगाए गए आरोप सही पाए गए। पुलिस आयुक्त के आदेश पर कथित अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की तलवार लटकी तो अपराधियों ने अग्रिम जमानत याचिका अदालत में दाखिल की। 

इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार तथा कथित अपराधी के अधिवक्ताओं के बीच काफी लंबी बहस हुई। अदालत ने अपना फैसला सुनाते कहा कि चूंकि, मामला काफी संगीन अपराध से जुड़ा हैं, इसलिए कथित अपराधियों की अग्रिम जमानत को तत्काल खारिज कर दिया गया। 

दहेज लोभियों को सूली चढ़ा देना चाहिए

कुछ जानकार तथा समाजिक कार्यकर्ताओ ने इस मामले को लेकर खुले तौर पर अपना विचार रखते कहा कि वर्तमान में देहज मांगना एक प्रकार से कलंक हैं। अगर कोई भी ससुराली परिवार बहूंओ को दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करता है तो उन्हें सजा के रुप में सूली चढ़ा देना चाहिए, ताकि, भविष्य में फिर से कोई इस प्रकार का संगीन अपराध को अंजाम देने के बारे कभी सोचें ही नहीं। शिवानी जैसी समाज में कई ऐसी बेटियां है, जो लोभियों के हत्थे चढ़ कर अपना जीवन बर्बाद कर रही हैं। देश में बदलाव की जरुरत है, इसके लिए हम सबको आगे आना होगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes