वरिष्ठ पत्रकार.फिरोजपुर।
सरकार प्रशासन की लाख कोशिशों उपरांत आवारा कुत्तों का निरंतर आतंक जारी हैं। इनके समक्ष बच्चे बिल्कुल बेबस हैं। मामला, पंजाब के जिला फिरोजपुर के जीरा क्षेत्र से जुड़ा हैं। यहां के हड्डा रोड़ी के पास स्थित एक घर में खेल रहे दो बच्चों को कुत्तों ने नोच-नोचकर बुरी तरह से घायल कर दिया। बुरी खबर यह है कि एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल बच्चे को फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है। वहां पर जीवन मौत से संघर्ष कर रहा हैं।
संजय कुमार निवासी बांदा (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह कामकाज के उद्देश्य से जीरा में रहता है। उनके चचेरे भाई का बेटा रोशन (6) और एक बच्चा शिवा (5) मासी के घर के बाहर खेल रहे थे। हड्डा रोड़ी के कुत्तों ने दोनों बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। कुत्तों के नोचने से रोशन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवा को बचाकर लोग अस्पताल ले गए। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।