वरिष्ठ पत्रकार.नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने अलग-अलग मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि इस बार शीत सत्र में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में उठे मुद्दों से लेकर महुआ मोइत्रा के कैश फॉर क्वेरी मामले तक पर हंगामा होने के आसार हैं।
बता दें कि शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा । आमतौर पर सर्वदलीय बैठक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले ही बुलाई जाती है, हालांकि तीन दिसंबर को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के कारण इस बार बैठक दो दिसंबर को बुलाई गई है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर शीतकालीन सत्र में देखने को मिलेगा। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद में पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी। संसदीय समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है।