AMRITSAR BREAKING–चालबाज पाक………..ड्रोन से भेजी हथियार तथा चिट्टे की खेप बरामद, खुलासा-पंजाब में देना था बड़ी वारदात को अंजाम, विफल

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर / चंडीगढ़। 

चालबाज पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। अमृतसर के भारत-पाक सीमा में पाक ड्रोन को मार गिराया। लगभग 30 करोड़ की हेरोइन (5 किलोग्राम से ऊपर) बरामद की गई। मामला, गांव चक अल्लाह बख्श से जुड़ा हैं। बताया जा रहा है कि इस बीच लगभग 2 दर्जन से ऊपर गोलीबारी हुई। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 26 नवंबर की सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। मुस्तैद बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। इसके बाद तलाशी अभियान में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जवानों ने गांव चक अल्लाह बख्श से एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, 20 कारतूस और 5.240 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।


जानिए, कितने पाकिस्तानी ड्रोन हुए जब्त


बीएसएफ ने इस वर्ष भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 69 पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए हैं। अधिकांश ड्रोन ‘मेड इन चाइना’ हैं और क्वाडकॉप्टर डिजाइन के हैं। इनमें रोटर भी मौजूद हैं। 69 ड्रोन में से 60 पंजाब तथा 9 राजस्थान फ्रंटियर से जब्त किए गए हैं। अक्टूबर में सबसे अधिक 21 ड्रोन जब्त किए गए। इनमें से 19 पंजाब से और दो राजस्थान फ्रंटियर से जब्त किए गए। 

100% LikesVS
0% Dislikes