CANADA—खालिस्तानियों को खानी पड़ी मुंह की….. सरी में हिन्दू समुदाय ने दौड़ा-दौड़ा पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरें

सौजन्य इंटरनेट मीडिया

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

खालिस्तानियों ने विदेश धरती कनाडा में काफी बवाल मचा रखा हैं। अब, आतंकी सोच रखने वाले खालिस्तानियों को मुंह की खानी पड़ रही हैं। सरी में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला बोलने वाले खालिस्तानियों को हिंदू समुदाय के लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सोशल मीडिया में कई तस्वीरें वायरल हुई। बताया जा रहा है कि खालिस्तानियों ने पूर्व में ही धमकी दी थी कि वह सरी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हमला बोलेंगे। राजनीतिक विशेषज्ञ , इस घटना के पीछे ट्रूडो सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। क्योंकि, सरकार खालिस्तानियों का समर्थन करती है तथा हर कार्य में उनका सहयोग करती है। कई बार भारत का विदेश मंत्रालय इस बात का विरोध जता चुका हैं। 

दरअसल, भारत के मोस्ट वांटेड सूची में शामिल आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत उपरांत ट्रूडो सरकार बौखला गई। संसद में ट्रूडो ने निज्जर की मौत के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया। उसके बाद भारत ने विदेशी मंच में कनाडा सरकार को घेरा तथा आरोप लगाने के पीछे सबूत की मांग रखी। अब तक ट्रूडो सरकार सबूत तक नहीं पेश कर पाई। इससे खालिस्तानियों के कनाडा में हौंसले बढ़ गए तथा आए दिन हिंदुओं के धार्मिक स्थल को अपना निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि, वहां के रहने वाले हिंदू समुदाय भी खालिस्तानियों को कड़ा जवाब दे रहे हैं। 

मंदिर में हमला करने की धमकी को लेकर हिंदू समुदाय एकजुट हो गया। लगभग सैकड़ों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोग मंदिर की सुरक्षा में आगे खड़े हो गए। खालिस्तानियों को वहां से खदेड़ा गया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई। माहौल को शांतिमय बनाने के लिए पुलिसकर्मी काफी जद्दोजहद करते दिखाई दिए। घटनाक्रम की तस्वीरें मंगलवार को सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हुई। खालिस्तानियों के खिलाफ सोशल मीडिया कई कमेंट सामने आए।   

78% LikesVS
22% Dislikes