वरिष्ठ पत्रकार.फरीदकोट।
पंजाब की केंद्रीय जेलों का बुरा हाल हैं। खासकर, सबसे महफूज तथा सुरक्षित जेलों की हालत सबसे बदतर हो रहे हैं। मामला, फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल से जुड़ा हैं। यहां पर बंद 2 बदमाशों ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो बनाने वाले आरोपियों में एक फरीदकोट के गुरलाल पहलवान कत्ल मामले का आरोपी भी शामिल है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए। जेल में कैदियों के पास मोबाइल कैसे आया।
उधर, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों की पहचान फरीदकोट के आकाश और अमृतसर के राहुल दाना के रूप में हुई है। यह दोनों आपराधिक मामलों के चलते जेल में बंद है और जेल प्रशासन ने इनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है।