BIG BREAKING-इस वजह से 50 विद्यार्थियों की बिगड़ी हालत…….मामला, कहा का है, जाने, इस खास रिपोर्ट में………..? 

प्रतीकात्मक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार.संगरुर। 


खराब खाना खाने की वजह से 50 से अधिक बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें सिविल अस्पताल और पीजीआई सैटेलाइट घाबदां में दाखिल करवाया गया। सभी बच्चों की हालत स्थिर है। मामला,  संगरूर में मेरिटोरियस स्कूल घाबदां से जुड़ा हैं। पुलिस ने स्कूल कैंटीन ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी। एसडीएम के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। बताया जा रहा है कि कमेटी में तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी, एसएमओ शामिल  है।  एक सप्ताह में कमेटी रिपोर्ट देगी।


शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद 18 बच्चों की अचानक हालत बिगड़ने लगी। बच्चों को पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 14 ठीक होकर घर लौट आए। शनिवार की सुबह लगभग 36 और छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और 20 छात्रों को घाबदां के पीजीआई सेंटर में भर्ती कराया गया।

100% LikesVS
0% Dislikes