एसएनई नेटवर्क.नई दिल्ली।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा यूएन चार्टर के अनुच्छेद 99 को लागू करने पर इस्राइल ने गुटेरेस की सख्त शब्दों में आलोचना की है। इस्राइल ने एंटोनियो गुटेरेस के कार्यकाल को विश्व शांति के लिए खतरा बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस्राइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने ये आरोप लगाए।
इस्राइली विदेश मंत्री एली कोहेन ने अपनी पोस्ट में कहा कि यूएन चीफ गुटेरेस का यह कदम हमास आतंकवादी समूह के समर्थन और 7 अक्टूबर को इस्राइल में उसके द्वारा किए गए कायरतापूर्ण कृत्यों का समर्थन करने जैसा है। उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने गाजा में ‘मानवीय तबाही’ के बारे में सुरक्षा परिषद को चेतावनी देने के लिए शायद ही कभी इस्तेमाल की गई शक्ति का इस्तेमाल किया और उससे तत्काल मानवीय युद्ध विराम की मांग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुटेरेस का कार्यकाल विश्व शांति के लिए खतरा है।
गुटेरेस ने पहली बार किया इस्तेमाल
यह पहली बार है कि गुटेरेस ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने के बाद चार्टर के अनुच्छेद 99 को लागू किया है। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 99 को लागू करना विश्व निकाय के 78 साल लंबे अस्तित्व में एक दुर्लभ घटना रही है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पहले 10 बार ऐसा हुआ है जब यूएन महासचिव द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरों के मामले सुरक्षा परिषद में लाए गए हैं।