प्रिया कोछड़.अमृतसर।
विशेष बच्चे (स्पेशल चिल्ड्रन) किसी पहचान के मोहताज नहीं होते हैं। क्योंकि, इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा से देश का नाम हर क्षेत्र में ऊंचा कर दिखाया। पंजाब के लुधियाना शहर में जिला स्तरीय खेल में हिस्सा लेने वाले विशेष बच्चों ने कई रिकॉर्ड कायम कर खेल विभाग से लेकर राज्य सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर दिया। बताया जा रहा है कि जिला अमृतसर के मुस्कान स्पेशल स्कूल के लगभग 5 बच्चों ने हिस्सा लेकर हर क्षेत्र में तगमा जीतकर, स्कूल का नाम रोशन कर दिया। अभिभावक , इस उपलब्धि के लिए स्कूल से लेकर अध्यापिकाओं के कड़े प्रयास को श्रेय दे रहे हैं।
तीन दिवसीय विशेष बच्चों (स्पेशल चिल्ड्रन) का खेल प्रतियोगिता लुधियाना के एक स्कूल में आयोजित हुई। पूरे प्रदेश से सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। कई प्रकार के मुकाबले हुए। दिलचस्प पहलू, अमृतसर के मुस्कान स्पेशल स्कूल के विशेष बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का रहा। बताया जा रहा है कि दौड़ प्रतियोगिता में मन्नत, सानिया कोछड़, अनुष्का, एकनुर ने प्रथम, दृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया।
बच्चों की कामयाबी के पीछे अध्यापिका (टीचर्स) शालू महाजन, हरसंगीत, हिना, चाहत का अहम किरदार बताया जा रहा हैं। अभिभावकों के मुताबिक, सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने में दिन रात एक कर दिया। तय दिल से उनका धन्यवाद करते हैं।