पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करते हुए साफतौर पर कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दोनों विवादित इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुए थे। इस रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने समय में सरकार इंटरव्यू के स्थान व समय तक का पता नहीं लगा पाई।एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह ने बताया कि एसआईटी को पंजाब की जेल या जेल से बाहर पूरे पंजाब में कहीं भी लॉरेंस के इंटरव्यू का कोई सबूत नहीं मिला हैं।
इस पर हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या हरियाणा में यह इंटरव्यू के होने की संभावना है तो एडीजीपी ने इस संभावना से इनकार करते हुए कहा कि इंटरव्यू के समय वह वह दिल्ली और राजस्थान की पुलिस का कस्टडी में था।
हाईकोर्ट ने कहा कि आठ महीनों बाद यह बताया जा रहा है कि पंजाब की जेल में यह इंटरव्यू नहीं हुआ। आखिर एसआईटी ने क्या किया और एसआईटी को क्या आदेश दिया गया था? अगली सुनवाई पर यह बताया जाए कि इंटरव्यू अगर पंजाब की जेल में नहीं हुआ तो किस जेल में हुआ और कब हुआ।