वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
पंजाब का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री तक पहुंच गया है। राज्य के कई स्थानों में दृश्यता 15 मीटर तक रही। वहीं, पंजाब में रात के तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान जालंधर के नूरमहल का दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे कम 50 से 100 मीटर तक की दृश्यता फरीदकोट की रही। अमृतसर की 500 से 1000 मीटर, लुधियाना की 200 से 500 मीटर, पटियाला की 500 से 1000 मीटर, बठिंडा की दो से चार किलोमीटर दृश्यता रही।
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
अमृतसर 4.7,लुधियाना 6.2,पटियाला 6.0,पठानकोट 5.9,बठिंडा 5.0,गुरदासपुर 5.5