”खालिस्तानियों सुधर जाए…..झंडे से लेकर हिंदू समाज के साथ सदैव खड़ा रहेगा वाल्मीकि समाज”

बलिदान देने से नहीं हटेंगे पीछे—स्वामी मेघनाथ

कहा——-प्रधानमंत्री, गृह-मंत्रालय को पत्र लिख सारी स्थिति के बारे जल्द कराएंगे अवगत

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर चंडीगढ़। 

वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता स्वामी मेघनाथ ने एक बार फिर से खालिस्तान समर्थित आतंकियों के खिलाफ बड़ा बयान जारी किया। देश के तिरंगे का अपमान तथा विदेश में हिंदू मंदिरों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले खालिस्तान समर्थकों को खुलेआम चेतावनी देते कहा कि अगर उन्होंने अपनी हरकतों में कोई सुधार नहीं किया तो वाल्मीकि समाज उनके खिलाफ मोर्चा खोल देंगा। किसी तरह से बलिदान देने की आवश्यकता पड़ी तो तब भी नहीं पीछे हटा जाएगा।  कनाडा के शहर ब्राम्पटन में भारतीय झंडे का अपमान करके उसे अग्नि के हवाले किए जाने उपरांत वाल्मीकि समाज के बड़े नेता की यह बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह-मंत्रालय को इस पूरे प्रकरण से संबंधित एक पत्र लिखकर सारी स्थिति के बारे अवगत कराया जाएगा।

लंबे समय से खालिस्तानी समर्थक तथा अलगाववादी, उग्रवादी विचारों वाले विदेश की धरती खासकर कनाडा में अपना नेटवर्क चला रहे हैं। भारत के खिलाफ आए दिन षड्यंत्र रचकर माहौल खराब करने का पूरा जोर लगाया जा रहा हैं। इसके पीछे सिख फार जस्टिस के प्रमुख संचालक गुरपतवंत सिंह पन्नू का अहम किरदार प्रत्येक बार सामने आया। कई बार भारत उसके खिलाफ कनाडा को डोजियर सौंप चुके हैं। इसके बावजूद कनाडा सरकार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। इससे एक बात साफ साबित हो जाती है कि कनाडा सरकार खुद उसे संरक्षण दे रही हैं। इसके पीछे वोट बैंक की राजनीति सामने आ जाती हैं। क्योंकि, ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों की बदौलत ही चल रही हैं।

मेघनाथ ने कहा कि कनाडा में खुलेआम भारत विरोधी चल रहे षड्यंत्र को समाप्त करना चाहिए। वहां की सरकार को बड़ा एक्शन लेना होगा। लेकिन, ऐसा वे करने वाले नहीं है, क्योंकि, ट्रूडो को इस बात का भय सता रहा है कि अगर ऐसा किया तो उसकी सत्ता चली जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक, अगर खालिस्तानी पीछे से हाथ खींच लेते है तो ट्रूडो सरकार का सत्ता से जाना लगभग तय हैं। इसलिए वह शांत होकर बैठे हैं। 

उन्होंने कहा कि खालिस्तानियों ने अब तो अपनी सारी सीमाएं ही पार कर दी। हिंदू मंदिरों को निशाना बनाना शुरु कर दिया। हिंदू समुदाय के खिलाफ सरेआम जहर उगला जा रहा हैं। उन्हें खालिस्तानी मूवमेंट को सहयोग देने के लिए विवश किया जा रहा हैं। उनके साथ मारपीट तक की जा रही हैं। कई मामले उनके संज्ञान में आ चुके हैं। पुलिस मूकदर्शक बन चुकी हैं। लेकिन, घबराने की किसी को आवश्यकता नहीं हैं. क्योंकि वाल्मीकि समाज उनके (हिंदू समुदाय) साथ सदैव खड़ा हैं। श्री हनुमान भगवान की मूर्ति स्थापित करने में कोई अड़चन डालें, उसके लिए किसी की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे, इसके लिए उन्हें बलिदान क्यों नहीं देना पड़े। प्रधानमंत्री तथा गृह-मंत्रालय को एक पत्र लिखकर, इन परिस्थितियों के बारे अवगत कराया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes