वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कनाडा के ब्रैम्पटन में दो पंजाबी परिवारों के घरों पर फायरिंग से समुदाय के लोगों में दहशत फैल गई है। ट्रांसपोर्टर संधू के घर पर गैंगस्टरों ने 12 गोलियां चलाई हैं। कई गोलियां उनकी गाड़ी में जाकर लगीं और कई घर के अंदर तक घुस गईं। इससे चंद दिन पहले कारोबारी एंडी डुंगा के कारोबार सेंटर पर गोलियां बरसाई गई थी और बाद में गिप्पी ग्रेवाल के निवास पर भी फायरिंग की गई थी। लिहाजा, कनाडा में पंजाबी मूल के लोगों में काफी चिंता पैदा हो गई है।
माना जा रहा है कि यह फायरिंग गैंगस्टरों ने रंगदारी को लेकर की है। फायरिंग करने के बाद ट्रांसपोर्टर जतिंदर संधू को गैंगस्टरों ने कॉल की और कहा कि आप हमें पहचान गए होंगे, समझ जाओ कि आपके घर पर फायरिंग क्यों की गई है? पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं गैंगस्टरों ने दो दिन पहले ब्रैम्पटन में पंजाबी मूल के कारोबारी जस की कोठी पर भी फायरिंग की थी। कुछ दिन पहले गायक गिप्पी ग्रेवाल के निवास पर भी फायरिंग हुई थी। कनाडा में पिछले कुछ दिनों से रंगदारी को लेकर काफी दहशत का माहौल है। समुदाय में दहशत का असर पंजाबी मूल के सांसदों पर पड़ रहा है।