HIGH-COURT IN ACTION–कैदी की पिटाई करने वाला जेल अधीक्षक निलंबित…..7 जेल कर्मियों पर मामला दर्ज

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 


कैदी की पिटाई के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया। मामला, केंद्रीय जेल होशियारपुर से जुड़ा हैं। इसके साथ ही अन्य 7 जेल कर्मियों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने अदालत में दायर याचिका में सभी के नामों का भी खुलासा किया। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


हरिंदर पाल सिंह उर्फ हिंदा निवासी मुहद्दीपुर जिला जालंधर केंद्रीय जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा है। कैदी हरिंदरपाल सिंह उर्फ हिंदा के वकील अमित अग्निहोत्री के मुताबिक जेल अधीक्षक जोगिंदर पाल अवैध काम करने का दबाव बनाने के उद्देश्य से कैदी हरिंदर पाल सिंह उर्फ हिंदा की पिटाई करते थे। कैदी ने अपने वकील के माध्यम से इस मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जेल के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की अपील की।


इस बीच केंद्रीय जेल की ओर से विभाग को भेजी गई जांच रिपोर्ट में मारपीट से इन्कार किया गया और कहा गया कि उनके बीच गाली-गलौज हुई थी। इसके आधार पर एडीजीपी (जेल) ने हाईकोर्ट में यह हलफनामा दाखिल किया कि मारपीट की कोई घटना नहीं हुई लेकिन हिंदा के वकील ने हाईकोर्ट में फुटेज दिखा दिया। इसमें हिंदा की पिटाई होती दिख रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes