IMPORTANT INFORMATION…..14 जनवरी तक सभी SCHOOL रहेंगे बंद….खराब मौसम का हवाला, SNE NEWS ने एक दिन पहले खबर में जताया था अंदेशा

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।  

राज्य के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए गए। छुट्टियां का अंदेशा के बारे एसएनई न्यूज  1 दिन पहले अपनी खबर में जताया था। मुख्यमंत्री ने ठंड तथा मौसम खराब होने का हवाला देते हुए सोमवार से स्कूलों में छुट्टियां डाल दी गई। बताया जा रहा है कि आदेश नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को राहत दी गई।

बता दें कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया में ठंड की वजह से स्कूल में छुट्टियां डालने के लिए एक पत्र काफी वायरल हुआ था। पत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पास गर्म स्वेटर नहीं होने का हवाला दिया गया था। कमेंट में लोगों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर काफी सवाल खड़े किए थे। विपक्ष में भी इस पत्र को लेकर काफी चर्चा हुई थी। 

अपने आदेश में मुख्यमंत्री ने इस बात का हवाला भी दिया कि खराब मौसम की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के हित में यह आदेश जरूरी है, इसलिए स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes