वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
चंडीगढ़ में सर्दी बहुत ज्यादा होने की वजह से शिक्षा विभाग ने सोमवार को छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए। अब पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल 29 जनवरी से खुलेंगे लेकिन छठी से ऊपर की कक्षाएं फिजिकल मोड या ऑनलाइन मोड में लग सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिल सकती है। पिछले कुछ दिनों से जारी रेड अलर्ट अब ऑरेंज अलर्ट में बदल गया है। धूप नहीं खिलने और शीतलहर चलने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री कम रहा।
उधर, पंजाब में सोमवार को सभी स्कूल खोल दिए गए। तापमान अधिक होने की वजह से स्कूली बच्चे ठंड महसूस कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पंजाब के छुट्टी कक्षा के स्कूल में छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। कभी किसी समय फैसला आ सकता हैं।