HIGH-COURT ACTION–जेल अधीक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के निर्देश…. बड़ा सवाल, मोबाइल जेल में कैसे पहुंच गया

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय मोबाइल मामले में काफी सख्त दिखाई दे रही हैं। रोपड़ तथा गोइंदवाल जेल अधीक्षक को इस मामले में तलब कर स्पष्टीकरण मांग लिया। मामला, कैदी से बरामद मोबाइल को लेकर जुड़ा हैं। अदालत ने तो इतना तक कह दिया कि क्या आपके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी जाए। 

जिला रोपड़ केंद्रीय जेल से कैदी को केंद्रीय जेल गोइंदवाल में स्थानांतरित किया था। बताया जा रहा है कि उसके खिलाफ वर्ष 2016 में सजा हुई थी। जेल में कैद काट रहा हैं। जेल से उसके पास मोबाइल बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले को लेकर कैदी के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 

अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते कहा कि जेल में कैदी के पास मोबाइल कैसा आ गया। कौन-कौन, इस मामले में शामिल हैं। रोपड़ तथा गोइंदवाल जेल के अधीक्षक इस मामले में तलब किया जाता हैं। क्यों नहीं आपके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाए। अगली सुनवाई पर पेश हों। 

100% LikesVS
0% Dislikes