SCAM–PEON से लेकर MANAGER बनने तक करता रहा गरीब किसानों से धोखाधड़ी……पता चलने पर आया 2 करोड़ का घोटाला सामने, बैंक प्रबंधन पर भी उठ रहे सवाल

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।

गरीब किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले मैनेंजर तथा उसके परिवार के खिलाफ बैंक प्रबंधन मैदान में उतर चुका हैं। पुलिस ने कथित अपराधी के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए लाकआउट नोटिस जारी कर दिया। फिलहाल, कथित अपराधी पुलिस की पकड़ से काफी दूर हैं। गबन लगभग 2 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है यह कि कथित अपराधी ने धोखाधड़ी तथा गबन को अंजाम चपरासी से लेकर मैनेंजर के पद तक रह कर दिया। सवाल यह भी खड़े हो रहे है कि इतने लंबे अंतराल तक बैंक प्रबंधन क्यों खामोश रहा। 

पता चला है कि पटियाला के रहने वाले सहकारी कापोरिटेव बैंक के पूर्व मैनेंजर दीपइंद्र ने देश के अन्नदाता किसानों की खातों में हेराफेरी कर लगभग 2 करोड़ का घोटाला किया। घोटाला काफी शातिराना तरीके से किया। किसी को भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि इस काम में कथित अपराधी के साथ परिवार भी शामिल था। पैसा उनके खाता में घोटाला का पाया गया। यह सब जांच पड़ताल में स्पष्ट हो चुका हैं। 

उधर, बैंक प्रबंधन पूर्व मैनेंजर के खिलाफ मैदान में उतर चुका हैं। उसे जेल में डालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा हैं। उनके मुताबिक, कथित अपराधी बैंक में चपरासी के पद से लेकर मैनेंजर बनने तक घोटाला करता रहा। किसी अन्य बैंक अधिकारी या कर्मचारी के शामिल होने की बात तो अब तक सामने नहीं आई। लेकिन, इस बात को अब तक इंकार भी नहीं किया जा सकता । जांच-पड़ताल हर पहलू से की जा रही हैं। प्राथमिक जांच में उसके परिवार की भूमिका सामने आई। कथित अपराधी को पिछले माह से बैंक से निष्कासित कर दिया गया। अब तक सभी फरार हैं। सज़ा जरुर होगी। क्योंकि, पैसा गरीब किसानों का हैं। पाई-पाई का हिसाब कथित अपराधियों से लेंगे। 

100% LikesVS
0% Dislikes