PATIALA–यह कैसा गुस्सा है कि फंदा लगाकर जान दे दी………..पति की डांट से खफा थी पत्नी, 2 माह की बच्ची का है रो-रो कर बुरा हाल……।

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

किसी ने शायद सोचा नहीं होगा पति की डांट से गुस्सा होकर पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। मामला, पंजाब के पटियाला शहर में स्थित  सतगुरु नगर इलाके से जुड़ा है। पोस्टमार्टम के लिए शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पीछे से महिला नोएडा की रहने वाली है। इस वारदात से इलाके में दहशत है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि 2 माह की बच्ची पर थप्पड़ जड़ने को लेकर पति ने डांट लगाई थी। पति शहर में मोबाइल का काम करता है। देवर को पहले वारदात का पता चला, जिसने परिवार तथा पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्चना की शादी करीब सवा साल पहले सन्नी से हुई थी। सन्नी इलाके में ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। अर्चना का मायका नोएडा में है। उसकी 2 महीने की एक बेटी भी है। वह किसी बात पर गुस्से में थी और बच्ची भी रो रही थी। उसने गुस्से में बच्ची के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सन्नी ने अर्चना को डांट लगा दी और वह खाना खाने के बाद अपनी दुकान पर चला गया। पीछे से पति की डांट से गुस्साई अर्चना ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

100% LikesVS
0% Dislikes