CRIME—जल्लाद आटो-चालक…..सुनसान जगह पर ले गया अपनी बच्ची समान छात्रा को…..फिर करने लग पड़ा अश्लील हरकतें, हिम्मत ने अपराधी को पहुंचाया सलाखों के पीछे

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

सुनसान जगह ले जाकर छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला ऑटो चालक पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। मामला, पंजाब के पटियाला से सनौर क्षेत्र से जुड़ा है। छात्रा काफी सहमी हुई बताई जा रही है। हर किसी के छूने से डर महसूस करती है। कथित अपराधी निशान सिंह छात्रा को स्कूल तथा घर छोड़ने जाता था। स्कूल से घर वापस ले जाते समय वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कथित अपराधी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। अदालत ने 2 दिन के लिए पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह एक निजी स्कूल की छात्रा है। उसका भाई तथा वह दोनों ही एक स्कूल में पढ़ते है। एक दिन भाई ने स्कूल से छुट्टी कर ली। वह अकेली ऑटो चालक के साथ स्कूल गई। स्कूल से दोपहर को छुट्टी हुई तो उसे घर छोड़ने के लिए चालक अपने साथ ले गया। सुनसान जगह में उसके साथ अश्लील हरकत करने लग पड़ा। कई बार इस बात का विरोध किया तो नहीं माना। लोगों की भीड़ देख डर गया। उसे घर छोड़ दिया। 

अगले दिन कक्षा की टीचर को हिम्मत दिखाकर घटना के बारे बताया। वह सुन कर दंग रह गई। परिवार को स्कूल बुलाया गया। उन्हें सारी बात बताई गई। उसके उपरांत पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने निशान सिंह नामक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर के गिरफ्तार कर लिया। 

….दरोगा ने कहीं बड़ी बात, जानिए, इस खास रिपोर्ट में

थाना के दरोगा बगीचा सिंह ने बताया कि इस दौर में अभिभावकों को बच्चे-बच्चियों हर बात का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि उनका बच्चा कहां जा रहा है, कहां से आया है। हर प्रकार की उनसे जानकारी लेनी चाहिए। बच्चों का भी कर्तव्य बनता है कि अपने मां-बाप से हर छोटी-बड़ी बात को शेयर करना चाहिए। इससे बच्चों को सही गलत का फर्क समझ लगता है। बड़ी बात, इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने में काफी हद तक मदद मिल सकती है।   

100% LikesVS
0% Dislikes