वरिष्ठ पत्रकार.गुरदासपुर।
सरहद से पाकिस्तान का एक घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला, पंजाब की जिला गुरदासपुर की भारत-पाक सीमा से जुड़ा है। पूछताछ के उपरांत, उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। घुसपैठिए की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला निवासी डढ़वाल डाकघर, कोट नैना, शकरगढ़, जिला नरोवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है। इस बात की पुष्टि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शीर्ष प्रवक्ता ने की।
शीर्ष अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीओपी ठाकुर पुर की बीएसएफ टीम सरहद पर गश्त कर रही थी। दोपहर के समय उन्हें सरहद पास करता एक संदिग्ध दिखाई दिया। उसे चेतावनी दी कि वापस लौट जाए,नहीं माना तो फायरिंग भी की। लेकिन, बच गया। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पाक मुद्रा बरामद हुई। किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं हासिल हुई। पार करने का मकसद क्या था, इस बारे अभी जांच पड़ताल जारी है।
उधर, पाकिस्तानी घुसपैठिए को शनिवार स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत पुलिस मांग सकती है। गुरदासपुर के दीनानगर इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीओपी ठाकुरपुर से पाकिस्तान की ओर से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते समय एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गिरफ्तार किया है।