BREAKING–रिश्तों का झकझोर मंजर…..पूर्व सूबेदार दादा, सैनिक पोते की एक-साथ हुई मौत…..डोली की कार छोड़ने जा रहे थे खुद, पशु को बचाते-बचाते कार जा टकराई वृक्ष, 2 घायल

 वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर। 

देश की सुरक्षा करने वाला सैनिक तथा दादा सेना का पूर्व सूबेदार एक दर्दनाक सड़क हादसे में अपनी जान खो बैठे। दादी तथा भाई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। जालंधर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पशु के आगे होने की वजह से सड़क हादसा हुआ। कार वृक्ष के साथ जा टकराई। बहन की डोली विदाई के लिए अपनी कार पीछे लगा रखी थी। परिवार में मातम का माहौल हैं। एक साथ दादा-पोता को परिवार खो चुका है। शादी की खुशियों का माहौल एकदम सन्नाटा में बदल गया। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज ही सुनाई दे रही है। इस हादसे से पूरे मोहल्ला एकदम शांत है। किसी के घर रोटी तक नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि बाद दोपहर एक साथ दादा-पोता की चिता जली। मुखागिन मृतक के बेटे ने दी। 

नई शादीशुदा बहन सपना कटौच का तो रो-रोकर बुरा हाल है। भगवान को कोसते हुए दिखाई दी। आंसू हर कोई उसके पोंच रहा था। लेकिन, भीतर से एकदम गुमसुम हो गई। मृतक दादा रोशन लाल खुद सेना से सूबेदार रिटायर्ड हुआ, पोते साहिल कटोच दादा के नक्शे-कदम पर चला तथा कुछ समय पहले सेना में भर्ती हुआ। सेना में सैनिक के पद पर था। बहन की शादी के बारे पता चला तो काफी खुश था। सेना से उसने कुछ दिनों की छुट्टी ले अपने घर होशियारपुर आ गया। 

रिवार ने बताया कि साहिल बहन की शादी को लेकर सारा काम खुद देख रहा था। शादी का हर काम उसने बखूबी किया। बीती रात्रि बहन की शादी होने के उपरांत सुबह सोमवार दादा, दादी तथा भाई सहित खुद पिछली कार में सवार होकर निकल गए। जब वह कस्बा हरियाणा के एक तीखे मोड़ पास पहुंचे तो एकदम पशु आ गया। कार का नियंत्रण खो बैठे। कार सीधा जाकर वृक्ष में टकराई।

शोर सुन राहगीर इकट्ठा हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह साढ़े छह बजे हुआ। लोगों ने बड़ी मुश्किल से दादा रोशन लाल, साहिल कटोच , दादी वेद कुमारी, युवराज को बाहर निकाला। मौके पर रोशन लाल तथा साहिल कटोच ने दम तोड़ दिया। जबकि, अन्य गंभीर हालत को देखते हुए जालंधर के अस्पताल में रेफर कर दिया। अभी तक उनकी स्थिति बारे स्पष्ट नहीं हो पाया। 

100% LikesVS
0% Dislikes