HOSHIARPUR–कर्ज लेकर बेटा भेजा विदेश……कमाई से कर रहा था बाप की अधूरी इच्छा……दर्दनाक ROAD हादसे से हुई मौत….गम में डूबा परिवार

वरिष्ठ पत्रकार.होशियारपुर। 

विदेश में पंजाबी युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। हादसा, ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वर्ष 2017 में मृतक वरिंदर कुमार दत्ता विदेश गया था। परिवार गम में डबू चुका है। पीड़ित परिवार ने राज्य सरकार तथा भारत सरकार से मृतक के शव को वापस भारत लाने के लिए गुहार लगाई। पीछे से मृतक होशियारपुर के मुकेरियां का रहने वाला है। 

परिवार ने बताया कि बेटा वरिंदर बचपन से ही विदेश जाने का स्वप्न देखता रहा। बड़े होने पर उसे ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया। परिवार की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नहीं थी। थोड़ी बहुत जमीन थी, जिसे बेच दिया गया। ऋण लेकर बेटे की चाहत को पिता ने पूरा किया। एडिलेड शहर में कड़ी मेहनत कर रहा था। परिवार की आर्थिक हालत सुधारने के लिए कुछ समय से उनकी आर्थिक मदद करनी शुरु कर दी थी। कमाई से पिता की अधूरी इच्छा पूरी कर रहा था। लेकिन, शायद उन्हें यह नहीं पता कि एक दिन उसकी सड़क हादसे में मौत हो जाएगी। 

परिवार के मुताबिक, हादसे के बारे उन्हें उसके दोस्त ने फोन पर बताया। हादसा कैसे हुआ, परिवार पता लगाने की कोशिश कर रहा है। उधर, मृतक के एक दोस्त ने बताया कि उनका संपर्क एडिलेंड पुलिस के साथ हुआ। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा। जांच में जिसके खिलाफ आरोप साबित होता है, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से वरिंदर की मृत्यु हुई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पता लगाने में जुट चुकी है। 

100% LikesVS
0% Dislikes