AMRITSAR BREAKING—-वायरल ‘VIDEO’ में दिखी पुलिस वाले दरोगा की शर्मनाक करतूत….ड्यूटी दौरान करता था यह काम….नौकरी से ‘SUSPEND’

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।  

पुलिस विभाग किसी न किसी कार्यप्रणाली की वजह से चर्चा में रहता है। नया मामला, पंजाब के अमृतसर में थाना राम बाग से जुड़ा है। एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है। उसमें सहायक इंस्पेक्टर (एसआई) ड्यूटी दौरान बनियान में सहित शराब पीने के साथ-साथ एक शिकायत सुनते हुए दिखाई दे रहा है। मामला, पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा तो स्वर्ण सिंह नाम सहायक इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। फिलहाल, पुलिस अधिकारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वीडियो से पुलिस की काफी किरकिरी हुई , जिस वजह से पुलिस को अपने कर्मचारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी। 

राज्य पुलिस की किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। इस बार के मामले में सहायक इंस्पेक्टर बनियान डाल कर शराब का गिलास लेकर बैठा था। शिकायतकर्ता , अधिकारी को झगड़े की शिकायत दे रहा था। सरकारी बैलेट टेबल पर पड़ी थी। किसी ने उसकी वीडियो को बना लिया। मामला, रविवार की देर सायं का बताया जा रहा हैं। जबकि, सोशल मीडिया में सोमवार को वीडियो खूब तेजी से वायरल हुई। मामला, पुलिस आयुक्त के पास पहुंच गया। आयुक्त ने तत्काल बड़ी कार्रवाई करते पुलिस कर्मचारी को ड्यूटी से  निलंबित कर दिया। अब उसे पुलिस लाइन भेज दिया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes