ENCOUNTER……….1 बदमाश को लगी गोली, अन्य 2 फरार, देर रात्रि रेस्त्रां में चलाई थी गोलियां

वरिष्ठ पत्रकार.मोहाली। 


मोहाली पुलिस की टीम ने मुठभेड़ दौरान एक नामी बदमाश को गोली लग गई। जबकि, अन्य 2 साथी फरार होने में कामयाब रहे। बदमाश की पहचान उत्तर-प्रदेश के आगरा जिला का रहने वाला हैं। किस गैंग से जुड़ा है, इस बारे पुलिस पता लगाने में जुट चुकी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि देर रात मोहाली एक रेस्त्रां में गोलियां चली थी। उस वारदात को उक्त बदमाशों ने दिया था। पुलिस की टीम अन्य साथियों को ढूंढने में लगी हुई है।


सोमवार देर रात तीन लोगों ने मोहाली के एक रेस्टोरेंट में फायरिंग की थी। इस रेस्टोरेंट में फायरिंग से कुछ समय पहले पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर बंटी बैंस बैठे हुए थे। वह इस रेस्टोरेंट में हिस्सेदार हैं। लेकिन फायरिंग से कुछ समय पहले ही वह निकल गए थे। बंटी कभी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर भी रह चुके हैं।


पुलिस की शुरुआती पूछताछ में जो सामने आया है। उसके मुताबिक आरोपी बनवारी लाल उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। करीब 15 दिन पहले उसने होशियारपुर में फायरिंग की थी। यह मोहाली में किसी सिंगर की रेकी करने के लिए आया हुआ था। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मोहाली पुलिस की सीआईए टीम ने उनकी घेराबंदी कर ली। इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की है। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें बनवारी लाल के पैर पर गोली लगी है।

100% LikesVS
0% Dislikes