AMRITSAR—हवस के दरिंदे की शर्मनाक करतूत………….कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा को भी नहीं बख्शा…..सुनसान जगह में किया ‘RAPE’…..पास में मासूम भाई रोता रहा, चीखता रहा बचाओ-बचाओ, ‘मेरी बहन…।  

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।

एक हवस के दरिंदे की शर्मनाक करतूत सामने आई। कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा का सुनसान जगह में ले जाकर रेप किया। पास में मासूम भाई रोता रहा……चिल्लाते हुए कहता रहा कि मेरी बहन को बचाओ-बचाओ इस दरिंदे से लेकिन किसी को यह आवाज सुनाई नहीं दी। किसी प्रकार से दोनों भाई बहन भाग कर घर पहुंच गए। घर जाकर परिवार को पेशे से ऑटो चालक की शर्मनाक करतूत के बारे बताया। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर कथित अपराधी अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने अपराधी को पकड़ लेने का दावा किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके 2 बच्चे है। बेटी कक्षा 3 की छात्रा हैं, जबकि, बेटा नर्सरी कक्षा में पढ़ता है। पिता मजदूरी करते है। दोनों बच्चे सरकारी स्कूल के छात्र है। हमेशा पिता अपनी साइकिल से बच्चों को स्कूल से वापस लेकर आते है। घटना वाले दिन बच्चे ऑटो में सवार होकर घर वापस आ रहे थे। किसी सुनसान जगह में चालक ने ऑटो रोक दिया। दोनों बच्चों को वहां पर ले गया। बच्ची के साथ रेप कर दिया। बेटा चिल्लाता रहा कि मेरी बहन को बचा-बचा लो, किसी ने उसकी आवाज को नहीं सुना। 

किसी प्रकार से दोनों भाई-बहन वहां से भाग गए। घर पहुंच कर पिता को लड़की ने उसके साथ हुए गंदे काम के बारे बताया। पिता सहित परिवार पुलिस के पास शिकायत लेकर गया। उधर, पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित अपराधी अनमेल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा। बच्ची का मेडिकल करवा लिया गया। रिपोर्ट आना शेष है। 

100% LikesVS
0% Dislikes