PUNJAB—प्यार नहीं मिला तो प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट……सदमे में बहन ने भी तोड़ा दम…परिवार में मातम का माहौल

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

प्रेम एक ऐसी चीज है कि इसमें हर कोई अंधा हो जाता है। अगर किसी को प्यार से कोई इंकार कर देता है तो वह कोई ऐसा कदम उठा लेता है, शायद किसी ने उस बारे कभी कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसा मामला, पंजाब के जिला पटियाला में सामने आया। युवती ने प्यार करने से इंकार किया तो आशिक अपना होश-हवास खो बैठा। युवती के पेट में चाकू घोंप दिया। पास में खड़ी युवती की मासूम बहन ऐसा मंजर देख बेहोश हो गई। अस्पताल में इलाज दौरान दोनों ने ही दम तोड़ दिया। परिवार में मातम का माहौल है। कथित अपराधी अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल, फरार बताया जा रहा है। पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 

पटियाला की रहने वाली सलमा की पास में रहने वाले एक लड़के के साथ कुछ समय पहले दोस्ती थी। लड़का उससे प्यार करने लगा। अब उसने शादी के लिए युवती पर दबाव डाला। युवती ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। कथित अपराधी ने चाकू सलमा के पेट में घोंप दिया। खून से लथपथ युवती जमीन पर गिर गई। मासूम बहन ने यह मंजर नहीं देख पाई। वह भी बेहोश होकर गिर गई। परिवार दोनों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां पर उनका इलाज चल रहा था। सुबह इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। परिवार में माहौल मातम का छा गया। जोर-जोर से चीख-पुकार करने लगा। 

सूचना पाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के बयान पर पड़ोसी अरुण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, फरार बताया जा रहा है। परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, इस वारदात को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। लोग तरह-तरह की बात बना रहे हैं। पता चला है कि पीड़ित परिवार में एक बेटा तथा बेटी अन्य भी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes