वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।
कनाडा में अपराध काफी बढ़ चुका है। खासकर, पंजाबियों का रहना बहुत ही मुश्किल माना जा रहा है। भारत से 2 नंबर में भाग कर कनाडा से गैंगस्टर अपना नेटवर्क चला रहे है। हैरान करने वाली बात है कि कनाडा की पुलिस सबसे तेज तर्रार होने का दावा महज एक पहेली बन कर रह चुका है। इनके खिलाफ कोई अपराधिक मामला तक नहीं दर्ज कर पाई। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उक्त गैंगस्टर खालिस्तानी समर्थकों की संरक्षण में रहते है। सरकार को समर्थन भी खालिस्तानियों का हैं। ताजा मामला, ब्रैम्पटन शहर का सामने आया। एक व्यवसायी के आवास पर अंधाधुंध फायरिंग को अंजाम देने का मंजर सामने आया। इस जानलेवा हमले को अंजाम देने की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोलडी बराड तथा लक्की पटियाल ने ली। लगभग 10-15 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। किसी को हिरासत में लेने की कोई पुष्टि नहीं हुई।
कनाडा की धरती खालिस्तानी, अलगाववादी तथा गैंगस्टर के संरक्षण के नाम से काफी चर्चित हो रही है। किसी प्रकार से कानूनी कार्रवाई करने में अब तक कनाडा सरकार से लेकर पुलिस पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय में कनाडा से अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है। भारत के बार-बार विरोध करने के बावजूद कनाडा सरकार इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई। इतना ही नहीं, विदेश मंत्रालय की तरफ से इनके खिलाफ ठोस प्रमाण तक पेश कर दिए गए। बावजूद, इसके कुछ नहीं हो पाया। अब, कनाडा में ही गोलीबारी तथा हत्या को अंजाम सरेआम दिया जा रहा है। अंजाम देने वाले कनाडाई समर्थित खालिस्तानी, गैंगस्टर हैं। सूत्रों से पता चला है कि कनाडा सरकार इस बात से चिंतित भी है, लेकिन, खालिस्तानी वोट बैंक उन्हें कुछ करने से पूर्व ही पीछे हटने के लिए दिशा-निर्देश दे देता है।
कनाडा में एक वीडियो खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। वीडियो का सच जाना तो पता चला है कि यह वीडियो ब्रैम्पटन शहर का है। एक नकाबपोश किसी व्यवसायी के आवास पर गोलीबारी कर रहा है। सभी बचकर घर के भीतर छिप जाते है। लगभग 15 मिनट का वीडियो है। पता चला है कि घटनाक्रम 3 दिन पुराना है। जिम्मेदारी भारत से फरार गैंगस्टर गोलडी बराड़ तथा पटियाल ने ली। पता चला है कि इस घटना के उपरांत परिवार काफी सहमा हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त गैंगस्टरों ने व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी, जिसे देने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था। उसके उपरांत वारदात को अंजाम दिया गया। उधर, कनाडा पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच को आरंभ कर दिया। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को सबूत का आधार बनाकर पता लगाया जा रहा है किसने वारदात को अंजाम दिया।