CHANDIGARH…..बार-बार की जिल्लत नहीं सहन कर पाई RADIO-GRAPHER सुपरवाइजर………नस काट कर की खुदकुशी….P.G.I के एक DOCTOR सहित कुल 4 पर लगा संगीन आरोप

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़।

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (पीजीआई) की महिला रेडियोग्राफर सुपरवाइजर ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नरिंदर कौर के रूप में हुई। वह एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में तैनात थीं। नरिंदर कौर के परिजनों ने पीजीआई के एक चिकित्सक, उनकी पत्नी और अन्य स्टाफ पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पीजीआई चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

नरिंदर कौर सेक्टर-35 डी में रहती थीं। सोमवार सुबह वह ड्यूटी पर आईं थीं। सुबह करीब 10:30 बजे जब ऑफिस के कमरे में कोई नहीं था तब उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर अपने हाथ की नस काट ली। काफी देर तक जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो स्टाफ दिव्या ने पीजीआई के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी। अंदर नरिंदर कौर बेसुध पड़ी थीं और उनकी कलाई से खून बह रहा था। आनन-फानन उन्हें पीजीआई की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य जुटाए है। फिलहाल पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes