PUNJAB—N.I.A रेड में टीम के हाथ लगा अहम सबूत………गैंगस्टर-आतंकियो के साथ है गहरे ताल्लुक

वरिष्ठ पत्रकार.चंडीगढ़। 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में दबिश दी। आतंकवाद तथा गैंगस्टरों के साथ संबंध रखने वालों के घर दबिश दी गई। पता चला है कि यह सभी पेशे से कारोबारी है, लेकिन पैसे को हवाला के माध्यम से उन कर पहुंचाया करते थे। फिलहाल, इस बात की किसी एनआईए अधिकारी ने पुष्टि नहीं की, लेकिन, पक्के सूत्रों के हवाले से यह पुख्ता जानकारी सामने आई। पिछले 4 घंटा से जांच चल रही है। दबिश पंजाब के जिला मोगा, कोटकपूरा तथा निहाल सिंह वाला में चल रही है। दबिश दौरान इलाका सील कर दिया गया। पता चला है कि टीम को अहम सबूत हासिल हुए है, जिससे साबित होता है कि इनके संबंध गैंगस्टर तथा आतंकियों के साथ है। 

मंगलवार को पंजाब में लगभग 3 जगह एनआईए की टीम ने दबिश दी। जांच टीम सुबह करीब 7 बजे पहुंच गई। स्थानीय पुलिस टीम तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल साथ थे। दबिश मोगा, कोटकपूरा तथा निहाल सिंह वाला हुई। सभी पेशे से कारोबारी है। घर में स्थित सभी लोगों के मोबाइल बंद करने के लिए बोला गया। भीतर से दरवाजे बंद कर दिए गए। पूछताछ अब तक जारी है। पता चला है कि टीम के हाथ कई अहम सबूत हासिल हुए, जिससे साफ साबित हो जाता है कि इनका संबंध देश विरोधी लोगों के साथ है। सूत्रों से पता चला है कि कोई भी एनआईए टीम के जवाब सही ढंग से नहीं दे पाया। अब तक टीम की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। 

इस पहलू से भी जांच जारी

बताया जा रहा है कि उक्त कारोबारियों की जांच हवाला कारोबार के साथ भी जोड़ कर की जा रही है। क्योंकि, अकाउंट की जांच पड़ताल में कई एंट्रियां संदिग्ध पाई गई। इसके जवाब देने में कोई सक्षम नहीं रहा। पूछा गया कि पैसा कहां से आया, किन-किन को जारी किया गया। सब कुछ शक के दायरे में है। इसके अलावा कई देश विरोधी गतिविधियों के साथ तार भी जुड़ रहे है। इन सबका फिलहाल एनआईए टीम ने कोई पुख्ता पुष्टि नहीं की। 

100% LikesVS
0% Dislikes